Wednesday, January 22, 2025


Delhi Assembly Elections 2025: चुनाव आयोग जल्द ही दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. दिल्ली में पिछली दो बार से आम आदमी पार्टी की सरकार है.Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अभी तक चुनाव की  तारीख का ऐलान नही किया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग कल (7 जनवरी) को चुनाव की तारीक का ऐलान कर सकता है। कब होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान, सामने आया बड़ा अपडेट दिल्ली में जल्द हो सकता है चुनाव का ऐलान

इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, काग्रेंस और बीजेपी तीनों पार्टियों ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. वहीं, कांग्रेस भी लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है. 

भाजपा ने साधा निशाना 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सरकारी आवास के निर्माण पर बेतहाशा पैसा खर्च करने का आरोप लगाया. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सचदेवा ने आरोप लगाया कि 2022 तक नवीनीकरण पर 33.66 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई, लेकिन आज तक कुल व्यय पर कोई स्पष्टता नहीं है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 33.66 करोड़ रुपए का खर्च केवल एक अनुमान है. अगर गायब सामान और 2023-2024 के अतिरिक्त खर्चों को शामिल किया जाए, तो असली लागत बहुत अधिक हो सकती है.

गैंगवार को लेकर आम आदमी पार्टी ने साधा केंद्र पर निशाना

दिल्ली में अपराध को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर बनी हुई है. कोई भी घटना होती है तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पार्टी के तमाम नेता भाजपा और केंद्र सरकार को इसके लिए दोषी बताने लगते हैं. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि एक ही जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है, वह भी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की, जो वह ठीक से नहीं निभा पा रही है. 

दिल्ली के संगम विहार में रविवार की रात हुए गैंगवार को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अमित शाह जी, कृपया इसे रोकिए. आप लोगों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया. कुछ तो कीजिए? प्रधानमंत्री जी, अगर अमित शाह से नहीं हो पा रहा तो कोई काबिल गृह मंत्री दीजिए जो दिल्ली वालों को सुरक्षा दे सके."