Wednesday, January 22, 2025


विधायक जगमोहन आनंद की चाय पर चर्चा में जुटे आमजन, शहर की बेहतरी के लिए जनता से मांगे सुझाव

जनता का प्रतिनिधि बनकर उनके हकों की आवाज विधानसभा में उठाउंगाः जगमोहन आनंद

करनाल सुखविंदर सोही

 करनाल के विधायक द्वारा प्रत्येक रविवार को शुरू किए गए चाय पर चर्चा कार्यक्रम में रविवार को शहर के नेहरू पैलेस में बड़ी संख्या में आमजन जुटे। विधायक जगमोहन आनंद ने सभी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहर की बेहतरी के लिए जनता से सुझाव भी मांगे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वे जनता के सेवक हैं, उनका प्रतिनिधि बनकर उनके हकों की आवाज विधानसभा में उठाउंगा।

चाय पर चर्चा कार्यक्रम की शुरूआत भजन के साथ हुई। इसके उपरांत विधायक जगमोहन आनंद ने सभी से शहर की बेहतरी के लिए सुझाव देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को आमजन के बीच से सुझाव लेंगे और जो बेहतर सुझाव होगा, उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे शहरवासियों का प्लेटफॉर्म है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपने सुझाव दे सकता है। यदि सुझाव बेहतर होगा तो अवश्य उस पर कार्य किया जाएगा।

जनता का प्रतिनिधि बनकर उनके हकों की आवाज विधानसभा में उठाउंगा:

-विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल की जनता ने उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाकर हरियाणा विधानसभा तक पहुंचाया है। मैं जनता का सेवक हूं और उनका प्रतिनिधि बनकर उनके हकों की आवाज हरियाणा विधानसभा में उठाउंगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आज भी करनाल की जनता से विशेष लगाव है। मैं उनके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर रहा हूं। करनाल की जनता से जुड़ी जरुरी मांगों को तत्काल पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

निगम चुनाव में डबल से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए जनता

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि केंद्र में प्�