Wednesday, January 22, 2025


*निर्मल स्वीट्स पर घटतौली के मामले में बांट माप अधिकारी ने मारा छापा।*

 

*लोकतंत्र की शान**संवाददाता-मंजीत शर्मा*

 

बीसलपुर:- अधिवक्ताओं ने निर्मल स्वीट्स पर घटतौली किये जाने की शिकायत बांट माप अधिकारी से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बांट माप अधिकारी ने निर्मल स्वीट्ट के यहां पहुंच कर मिठाई तुलवाकर देखी जिसमें एक किलो पर लगभग 60 ग्राम कम पायी गयी। जिस पर कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है। 

एडवोकेट मुकेश शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, अजय कश्यप व हिन्द रास्ट्र शक्ति संगठन के जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित ने बांट माप अधिकारी संजय कुमार सिंह से की। उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्मल स्वीट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक किलो मिठाई में लगभग 60 ग्राम की घटतौली पायी गयी। जिस पर बांट माप अधिकारी ने कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।