Wednesday, January 22, 2025


डीएम ने सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें

संपूर्ण समाधान दिवस में 33 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा मौके पर 4 का हुआ निस्तारण 

*लोकतंत्र की शान**संवाददाता मंजीत शर्मा*

पीलीभीत| जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सदर का संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में कुल 33 शिकायती प्रर्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 4 का निस्तारण किया गया अवशेष शिकायतों के संबंध में संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्त्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुंआईना अवश्य करें और शिकायतकर्त्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि सुनवाई की शिकायतों का निस्तारण कराये तथा निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें जिस कि शिकायत ना की जा सके राजस्व संबंधी मामलों मे जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाए संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने गरीब पात्र जरूरतमंदों को ठंडक से बचाव हेतु कंबल वितरित किए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर पुलिस, क्षेत्रा अधिकारी, एलडीएम, अधिशासी अभिन्नता जल निगम, अधिशासी अभिन्नता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपयुक्त उद्योग समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला पूर्ति अधिकारी, व तहसील सदर खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|