Wednesday, January 22, 2025


*ऐप्जा संगठन की मासिक बैठक का आयोजन,लिए गए कई अहम फेसले।*

*लोकतंत्र की शान**संवाददाता मंजीत शर्मा*

पीलीभीत पूरनपुर। ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) की मासिक बैठक का आयोजन।ऐप्जा संगठन की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान रमेश दद्दा जी।थाना सेहरामऊ क्षेत्र के जोगराजपुर में ऐप्जा संगठन की विशेष मीटिंग का आयोजन,जिसमें सेहरामऊ थाना क्षेत्र के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।रमेश दद्दा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

पत्रकारों का उत्पीडन नहीं सहेगा ऐप्जा संगठन। पूरे देश व प्रदेश में पत्रकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाला है ऐप्जा संगठन, ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) संगठन की उत्तर प्रदेश में 5000 से अधिक पत्रकारों ने ली सदस्यता‌।

पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ क्षेत्र के जोगराजपुर में विशेष मीटिंग का आयोजन।