Loading
Loading
पाकिस्तान से आए शियों को हिन्दुस्तान की नागरिकता दी जाएः मौलाना सैफ अब्बास
लखनऊ 4 जनवरी, 2025। मौलाना सैय्यद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता मे पाकिस्तान में शियाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज छोटे इमामबाड़े में विरोध प्रर्शन हुवा। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई। कार्यक्रम का संचालन मौलाना आजिम हुसैन जैदी ने किया।
मौलाना अफ़ज़ाल हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान, जो खुद को इस्लामिक देश कहता है, वास्तव में आईएसआई के निर्देश पर वहां इस्लाम के खिलाफ काम हो रहा है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर उनके इमाम बाड़े, गुरुद्वारे और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है हिंन्दुओ,शिया एवं सिखों को सरेआम मारा जा रहा है।
मौलाना अफजल हैदर ने कहा कि जहां पाराचिनार में शियाओं पर हो रहे जुल्म का विरोध हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर जुल्म की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में आलिमों पर जुल्म करने वाली पुलिस को तुरंत गिरफ्तार किया जाए
मौलाना अज़ीम हुसैन अपने संबोधन मे कहा कि पाकिस्तान में न सिर्फ शियाओं पर जुल्म हो रहा है बल्कि हिंदू और सिख भाई भी आतंकवाद का शिकार हो रहे हैं, शिया कौम ने हमेशा जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है और आज हमारा कर्तव्य है कि हम विरोध करें और अपने पाकिस्तानी भाइयों के प्रति अपनी सहानुभूति और मानवता दिखाएं।
मौलाना मुहम्मद रज़ा एलिया ने कहा कि पाकिस्तान शिया विद्वानों और शिया संगठनों ने शांतिपूर्ण धरना किया तो पाकिस्तानी पुलिस ने निहथ्थे और और निर्दाेष लोगों पर हमला किया, जिसमें शिया धर्मगुरू घायल हो गए और दो शिया युवा शहीद हो गए, पूरी दुनिया मानती है कि आतंकवाद संगठन खुलेआम शिया कौम पर अत्याचार कर रही है और सभी मुस्लिम देश विरोध नहीं कर रहे बल्कि दर्शक बने हुए हैं।
शिया धर्मगुरू मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने अध्यक्षता भाषण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पराचनार मे लगातारं शियाओं को शहीद किया जा रहा है, कभी मस्जिदों में तो कभी बाड़ों में आतंकवादी हमले करके के शियों शहीद किया जा रहा है और पाकिस्तान में सरकार तमाशा देख रही है। और आतंकवादी संगठनों के सामने घुटने टेके हुए है। पाकिस्तान सरकार नाकाम हो रही है। और आतंकवादी संगठनों का बोल बाला है। आज पुरी दुनिया मे पाकिस्तान का पाखंडी रवैया उजागर हो गया है जब कि यहूदियों हाथ मारे जा रहा है मुस्लमानो कि हिफाजत न करके अपने मुल्क मे मोमेनीन का खून बहाया जा रहा है। इसके अलावा सहयोनी शक्तियों द्वारा इस्लाम और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और पूरी दुनिया के मुस्लिम देश मूकदर्शक बने हुए हैं।
मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने कहा कि पूरी दुनिया में शियों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि शिया समुदाय को पूरी दुनिया हमेशा एक शांतिपूर्ण कौम के रूप में जानती और पहचानती है। संयुक्त राष्ट्र अब एक असहाय और बेबस संस्था नजर आ रही है. हमारी मांग है कि आतंकवाद से नफरत करने वाले दुनिया के सभी देशों को पाकिस्तान से अपने राजदूतों को वापस बुलाना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान आतंकवादियो के लिएं आतंकवादी गड़ बन गया है। हम अपने देश के प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरह पाकिस्तान से आए ईसाई, हिंदू, सिख, जैन आदि को नागरिकता दी जा रही है, उसी तरह शियों को भी भारत की नागरिकता दी जाए। बैठक के बाद मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र को ज्ञापन भेजा.
मौलाना अफजल हुसैन, मौलाना नफीस अख्तर, मौलाना मुहम्मद मशराकैन, मौलाना रहबर असकरी, मौलाना मिर्जा वाहिद हुसैन, मौलाना शफीक आबिदी, मौलाना आसिफ अली सेथली, मौलाना सोहेल अब्बास, मौलाना नासिर हुसैन, मौलाना नजर हुसैन, मौलाना इजाज हुसैन, डॉ. मौलाना अली सलमान, मौलाना सैयद तसौवुर हुसैन जाफरी, मौलाना वजीर जैनबी, मौलाना आगा मेहदी, मौलाना तफसीर हुसैन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
.........................................................