Loading
Loading
यूपी में 2027 में बनेगी समाजवादी की सरकार= कैसर परवेज
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर/ ढवारसी= समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई द्वारा पीडीए चर्चा का कार्यक्रम हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढबारसी के नेहरू इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। कार्यक्रम में एक जुटता पर जोर दिया। पीडीए चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए हसनपुर विधानसभा अध्यक्ष कैसर परवेज़ ने कहा कि देश एवं प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की बात न कर के सिर्फ जाति धर्म की राजनीति कर लोगों में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है, उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को जीत कर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की सरकार बनाना है. “समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से सभी बूथ स्तर तक संगठन को और मजबूत करना है. जनता भाजपा सरकार से त्रस्त है. जनता लोकतंत्र और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है.भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. महंगाई चरम पर है. किसान, नौजवान, मजदूर, व्यापारी, शिक्षक, अधिवक्ता सभी परेशान है. “समाजवादी पार्टी के पास डॉ. राममनोहर लोहिया, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है.”
बैठक के अंत में पीडीए समाज को अधिकार तथा भागीदारी दिलाने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कैसर परवेज चौधरी,जिला महासचिव चन्द्र पाल सैनी, अकील अहमद, खान चन्द खङकवंशी, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह, अफलातून ,अंसार अब्दुल चौधरी, प्रधान ,जाकिर प्रधान, करतार सिंह ,बापू सिंह, राजकुमार सिंह, जय सिंह खड़कवंशी, चमन अहमद ,दिलशाद अहमद, जोगिंदर सिंह ,मनोज गुर्जर ,सुरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा ,आदि लोग उपस्थित थे