Loading
Loading
सिर फिरे युवक ने छात्रा का गला घोंटा, बोला किसी और कि नहीं होने दूंगा
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
अमरोहा/ गजरौला= गजरौला के एक गांव निवासी सिर फिरे आशिक ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्रा का उसी के दुपट्टे से सड़क पर गिरा कर गला घोट कर जान से मारने का प्रयास किया, छात्रा की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े और लोगों ने छात्रा को बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया, ज्यादा देर तक गला दवा होने के कारण छात्रा बेहोश हो गई, इस दौरान युवक कहता हुआ सुनाई पड़ा की वह छात्र को 4 साल से प्यार करता है उसे किसी और का नहीं होने देगा, भीड़ ज्यादा बढ़ने पर आरोपी वहां से भाग निकला, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने छात्रा को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया तथा परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती एक मेडिकल कॉलेज में जी एन एम की छात्रा है आरोपी भी उसी के गांव का रहने वाला है, बीते कुछ दिनों में उसने छात्रा को कई बार अन्य युवकों से बात करते हुए देखा था जिसके चलते वह छात्रा से नाराज था तथा शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी तभी रास्ते में युवक ने उसे रोकते हुए बातें करते हुए जमीन पर गिरकर उसी के दुपट्टे से उसका गला घोट कर हत्या का प्रयास किया वहीं लोगों की भीड़ ने आरोपी के चंगुल से छात्र को छुड़ाया, उधर आरोपी छात्र ने अपना चेहरा मफलर से ढक रखा था, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर आरोपी युवक राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है पुलिस की तीन टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है तथा उसके घर भी दविश दी गई है लेकिन वह नहीं मिला, सर्विलांस की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा l