Wednesday, January 22, 2025


देश की सशक्त महिलाएं नैशनल प्राइड वूमेन अवार्ड से हुई सम्मानित

सावित्री बाई फूले की जयंती पर मिला सम्मान

करनाल बीटू संधू

एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवं ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सावित्री बाई फूले की जयंती पर जयंती एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नैशनल सुप्रीमो नरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में किया गया जिसमें फिल्म व टीवी अभिनेत्री सुप्रिया कार्णिक, फिल्म अभिनेत्री मरूगा उमरानिया एवं मिसेज यूनिवर्स अरब एशिया अनुपमा दंडोरा ने सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ निशा गुप्ता ने की। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि डॉ रंजोध सिंह, संदीप कुमार, बृज भूषण गोयल, पूनम गोयल, संजय डालमिया, नजाकत चौधरी, डॉ अनिल सेठी,वाघेला ध्रुवराज सिंह, गौरव गाबा, विशाल काठ, विजय जैन, भगवान सिंह, विनोद मोदगिल, सुरेन्द्र मोहन गाबा,के पी अग्रवाल, जूनियर राजेश खन्ना रहे। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों की सशक्त महिलाओं को सावित्री बाई फूले को समर्पित नैशनल प्राइड वूमेन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। नैशनल प्राइड वूमेन अवॉर्ड से डॉ डिंपल चौहान, पटेल सोनल,कल्पना रंगा, पूनम गोयल, ऋतु कश्यप, डॉ स्वर्णलता काठपाल, दीपा खन्ना, सुनीता गुप्ता, प्रीति नारंग चौधरी, डॉ सुमन मदान, रंजीता पेगू, मनदीप कौर, रोमियो मोकल, रीता मदान, सोनिया मेहता, गीता खेरा, राखी गर्ग, अनीता राही, तूलिका सेठ, भावना तिवारी, अमनदीप राककर, डॉ हर्ष सेठी, डॉ उर्वशी राज, ईशा चौधरी, रजनी बेनीवाल, अन्नू,मृणालिनी रावत, मणिकर्णिका रावत, कविता मल्होत्रा, मनीषा बरसाना, रमा तिवारी, बलविंदर कौर सिद्धू, सुषमा नाथ, लावण्या शर्मा, प्रेरणा गुप्ता अग्रवाल, महक चौधरी, पलक गोयल आदि को सम्मानित किया गया। नैशनल प्राइड अवॉर्ड से पवन शर्मा, हरीश वधावन, सतीश मल्होत्रा, अजी