Wednesday, January 22, 2025


नगर निगम चुनाव को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक में वार्ड हुए आरक्षित, पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई प्रक्रिया- डीसी उत्तम सिंह

डीसी उत्तम सिंह ने बताया- एससी वर्ग के लिए वार्ड 6, 14 आरक्षित, एससी महिला वर्ग के लिए वार्ड-1 आरक्षित

सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए वार्ड 9, 10, 15 और 16 आरक्षित

करनाल सुखविंदर सोही

नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक शनिवार को करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीसी उत्तम सिंह ने की। बैठक के दौरान एडहॉक कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इनके साथ-साथ निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा व एडीसी यश जालुका भी मौजूद रहे। एडहॉक कमेटी व मीडिया की मौजूदगी में नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित किए जाने के लिए ड्रॉ निकाला गया।

ये वार्ड किए गए आरक्षित

- एससी वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 6 और वार्ड- 14 आरक्षित।

- एससी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड-1 आरक्षित।

- बीसी-ए वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 7 आरक्षित।

- बीसी-ए वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 2 आरक्षित।

- बीसी-बी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 17 आरक्षित।

- महिला सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 9, वार्ड-10, वार्ड- 15 और वार्ड- 16 आरक्षित।  

पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई वार्ड आरक्षण प्रक्रियाः डीसी

डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव से संबंधित गतिविधियों को संपन्न करवाना है। बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में ड्रॉ निकलवाया गया। इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई। इसके साथ-साथ मीडियाकर्मियों ने भी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की। पूरी प्रक्र�