Loading
Loading
115 मीटर सड़क का पालिका अध्यक्ष ने किया फीता काटकर शुभारंभ
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर = शनिवार को आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजपाल सैनी ने नगर में लगभग 8 लाख 25 हजार रुपए की कीमत से तैयार की गई 115 मीटर लंबी सड़क का फीता काटकर शुभारंभ कर दिया बताते चले कि नगर के मोहल्ला महल में शिव मंदिर से लेकर अजीत बुक डिपो के सामने मोड तक सीमेंट रोड़ी बजरपुर से बनाई गई 115 मी लंबी सड़क जिसमें लगभग सवा आठ लाख रुपए खर्च हुए हैं का मोहल्ले वासियों तथा दुकानदारों के सम्मुख फीता काटकर लोकार्पण कर दिया, इस संबंध में पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी ने बताया कि नगर में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है तथा नगर को सड़कों के जाल से सुसज्जित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि नगर कि प्रत्येक गली मोहल्ले में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा तथा नगर के विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, इस मौके पर मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी, सभासद नितिन सैनी, जुनैद खान, व्यापारी नेता पंकज भटनागर, विक्रांत शर्मा, कृष्ण अग्रवाल,t रविंद्र चौहान, सफीक अहमद बाबू करण सिंह आदि लोग मौजूद रहे