Loading
Loading
नगर निगम के अतिक्रमण मुक्त अभियान ने पकड़ा बल, अतिक्रमण हटाकर सामान कब्जे में लिया- डॉ. वैशाली शर्मा, निगमायुक्त।
नेहरू पैलेस मार्किट, कुंजपुरा रोड, पुराना बस स्टैण्ड रोड, दो किसान चौक व माल रोड से हटाया अतिक्रमण।
करनाल सुखविंदर सोही
शहर के मुख्य व्यय व्यस्त बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम का अभियान बल पकड़ रहा है। इसके तहत नगर निगम की सेनीटेशन टीम द्वारा मुख्य सडक़ों व बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। नागरिकों व ग्राहकों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों और सडक़ सुरक्षा समीति की मासिक बैठक में जोर-शोर से उठाए गए इस मुदï्दे को लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
निगमायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को निगम की टीम की ओर से नेहरू पैलेस मार्किट, कुंजपुरा रोड, पुराना बस स्टैण्ड रोड, दो किसान चौक व माल रोड को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा सामान भी कब्जे में लिया गया। टीम की ओर से अतिक्रमणकारियों को चेतावनदी देते बताया गया कि इसके बाद जो व्यक्ति बाजारों व सडक़ों पर अतिक्रमण करेगा, उनका सामान जब्त करने के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
टीम ने नेहरू पैलसे मार्किट क्षेत्र में लगी सभी रेहडिय़ों व फडिय़ों को हटाया। इसके अतिरिक्त दुकानदारों की ओर से बरामदे में रखे सामान को भी अंदर करवाया गया। टीम की ओर से ऐसे सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि कोई भी दुकानदार बरामदे में सामान न रखें, नहीं तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
निगमायुक्त ने बताया कि शहर के कर्ण गेट, कुंजपुरा रोड, कमेटी चौक, ओल्ड बस स्टैण्ड रोड व नेहरू पैलेस मार्किट अतिक्रमण के मुख्य स्थान हैं। इन स्थानों पर अतिक्रमण के साथ-साथ दुकानदारों की ओर से रेहड़ी-फड़ी वालों से मासिक कि�