Wednesday, January 22, 2025


अधिकारी समस्याओं की तरफ न देखकर समाधान की तरफ देंखे: सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक

जनता समाधान शिविर में हो रहा पुरानी से पुरानी समस्याओं का समाधान

समाधान शिविर में पहुंची 57 समस्याएं, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

शिविर में ज्यादातर समस्याएं पैंशन विभाग, क्रीड व पुलिस विभाग से संंबंधित आई

करनाल सुखविंदर सोही

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के दिशानिर्देश अनुसार हर जिले व उपमंडल में आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर में अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर पहुंच रहे शिकायतकर्ता समाधान के बाद उत्सव मनाते हुए घर लौटते है। शिविर में पैंशन व क्रीड से जुड़ी जो समस्याएं लंबित थी उन पर विभाग द्वारा गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया जा रहा है। शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जनता समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि अधिकारियों को समस्या की गंभीरता में जाना चाहिए। बगैर गंभीरता मेंं जाएं समाधान असंभव है।

    मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों की चिंता करते है जिसके चलते ये समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे है। इन शिविरों में पुरानी से पुरानी समस्याओं का निदान विभाग के अधिकारियों के सहयोग से हो रहा है। जो लोग समस्याओं को लेकर जूझ रहे थे व समाधान नजर नहीं आ रहा था। अब उनके चेहरे पर खुशी की लहर है व समस्याओं के तत्परता से हो रहे समाधान से उनकी परेशानियां काफी हद तक कम हो गई है।

  मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि शिविर में यह सोचकर जिले के नागरिक पहुंचते है कि उनकी समस्या का पता नहीं समाधान होगा या नहीं लेकिन अधिकारियों के प्रयासों से उनका यह भम्र उस वक्त टूट जाता है जब अधिकारी उनकी समस्या का तत्काल निपटान करते है।    

  समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंची योगिता व