Wednesday, January 22, 2025


*डिग्री कालेज में छात्र छात्राओं को फोन मिलते ही उनके खिले चेहरे*

 

*लोकतंत्र की शान*

*संवाददाता-मंजीत शर्मा*

 

बीसलपुर:- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कुल 99 छात्र-छात्राओं को टैबलेट तथा 306 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा0 सुशील कुमार साहनी ने दीप प्रज्ज्वलन करके तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इसके उपरांत प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं से टैबलेट और स्मार्टफोन का सदुपयोग करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा ने छात्र-छात्राओं को देश के हित में टेक्नोलॉजी तथा अपनी ऊर्जा का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास की दृष्टि से खुद को समृद्ध बनाने के लिए भी कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 पवन त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर डा0 अल्का मेहरा, डा0 चन्द्र प्रभा गंगवार, डा0 रजत गंगवार, कार्यालय अधीक्षक दिनेश बाथम सहित हाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। टैबलेट तथा स्मार्टफोन प्रकार छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 विकास प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया।