Loading
Loading
फार्मर रजिस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ की गई बैठक
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर= शुक्रवार को नगर के ब्लॉक प्रांगण में ब्लॉक सभागार कक्ष में एसडीएम सुनीता सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री को बढ़ाने एवं किसानों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की, बैठक में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी सुनीता कुमारी ने कहा कि ग्राम प्रधान अपने-अपने क्षेत्र में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए जागरूक करें और उन्हें पूरी जानकारी दें तथा किसानों को इससे होने वाले लाभों के संबंध में भी उन्हें अवगत कारए, इस मौके पर उन्होंने प्रधान संघ के सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की, बताते चलें कि किसानों के लिए महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है इसके तहत प्रत्येक किसान की एक विशिष्ट किसान आईडी बनाई जाएगी जिसका उद्देश्य किसानों की पहचान एवं उनकी जानकारी सुरक्षित रखना है, तथा फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करने वाले किसानों को अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा, किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर मोबाइल ऐप द्वारा, जन सेवा केंद्र के माध्यम से या स्वयं रजिस्ट्रेशन करना होगा, प्रधान संघ के अध्यक्ष यशपाल सिंह, नूर मोहम्मद हाफिज जी, देशराज पाल, हेमराज गुर्जर, मोहित सिंह, ताराचंद सिंह, रोहित सिंह, रोहतास सिंह, श्री ओम सिंह, गजेंद्र सिंह, अजब सिंह, हरीराज, मोहम्मद शाहरुख, प्रधान, प्रधान पति फरमान आदि सहित दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे l