Loading
Loading
महिला अग्रवाल सभा हसनपुर के रजत जयंती वर्ष पर माता की चौकी का हुआ आयोजन
लोक तंत्र की शान प्रवीण अग्रवाल जिला प्रभारी अमरोहा
हसनपुर= गुरुवार को नगर की समाजसेवी संस्था महिला अग्रवाल सभा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष मनाते हुए माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें माता के भजनों का गुणगान राजू रंगीला एंड पार्टी गजरौला द्वारा किया गया, इस संबंध में महिला अग्रवाल सभा की अध्यक्षा संगीता अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के अभिन्न अंग महिला अग्रवाल सभा के गठन को 25 वर्ष पूर्ण हो गए हैं इसी उपलक्ष में आज रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है, इस मौके पर अग्रवाल सभा के संस्थापक डॉ शिवचरण दास अग्रवाल ने बोलते हुए कहा कि महिला अग्रवाल सभा के द्वारा सफलता पूर्वक 25 वर्ष पूर्ण करने पर माता की चौकी का कार्यक्रम रखकर एक बहुत ही अच्छी पहल की है, वही इस मौके पर महिला अग्रवाल सभा द्वारा सभी महिला अग्रवाल सभा की सदस्य गणों को स्मृति चिन्ह के रूप में कपल पोर्ट्रेट भेट की गई, इस मौके पर मुख्य रूप से महिला अग्रवाल सभा की अध्यक्षा संगीता अग्रवाल, अनुभा गर्ग, रेनू अग्रवाल, रितु, रमा, मधु, शैला,आरती, भावना, रेशु, पारुल, रति, कविता, सुनीता, नैंसी, रश्मि, चंचल, सीमा, साधना, पल्लवी, प्रीति आदि सहित महिला अग्रवाल सभा की समस्त सदस्य गण एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, युवा अग्रवाल सभा के सुमित अग्रवाल आदि सहित अग्रवाल सभा, युवा अग्रवाल सभा, महिला अग्रवाल सभा के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे l