Loading
Loading
इनर व्हील क्लब ने राहगीरों के लिए सीमेंट की बेंच चौराहे पर रखवाई।
हसनपुर= शुक्रवार को नगर की अग्रणी समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब हसनपुर एवं इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था ने नगर में राहगीरों के बैठने के लिए एक सीमेंट की बेंच नगर के ब्लॉक तिराहे के निकट डलवाई है, इस संबंध में क्लब की पूनम अग्रवाल ने बताया कि इनर व्हील क्लब हसनपुर एवं इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था नगर में आए दिन समाज सेवा के कार्य करती रहती है, तथा क्लब हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है, बताते चलें कि इससे पूर्व भी क्लब की मेंबरों द्वारा नगर की गौशाला पर गुड, चोकर आदि दान दिया गया था वहीं इससे पूर्व एक मंदिर के सौंदर्य करण का कार्य भी कराया गया था तथा नगर की यह समाजसेवी संस्था आए दिन कोई ना कोई सामाजिक कार्य करती रहती है, इस मौके पर मुख्य रूप से पूनम अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, खुशबू ,आंचल, संगीता, रचना, दीक्षा, शालिनी, कविता आदि सदस्य गण मौजूद रही l