Loading
Loading
राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने मोहम्मद इक़बाल को दिल्ली प्रदेश संस्था का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया:- इरफ़ान अहमद
नई दिल्ली:- 1 जनवरी 2025 (संवाददाता) आज राष्ट्रवादी संस्था के मुख्य संरक्षक एवं संगठन विस्तारक, जनाब इरफ़ान अहमद साहब एवं अहसान अब्बासी राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से दिल्ली प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ता, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, एनसीपीयूएल उर्दू बोर्ड के राष्ट्रीय सदस्य रहे वरिष्ठ समाज सेवक हाजी मोहम्मद इक़बाल जी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है !! पत्रकार वार्ता में इरफ़ान अहमद ने बताया कि दिल्ली में रह रहे हैं पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान लिए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति महत्वपूर्ण कदम है अब दिल्ली के प्रत्येक जिले की जिला इकाई का गठन किया जाएगा, जिससे पसमांदा मुस्लिम समाज को जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द मिल सके !!
आज भी पसमांदा मुस्लिम समाज जो भारी तादाद में दिल्ली में निवास करता है एक वक़्त की रोज़ी-रोटी के लिए भी दर-दर की ठोकरें खा रहा है हमारी राष्ट्रवादी संस्था का उद्देश्य है कि हम जन-जन तक पहुंचकर समाज को शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए, स्किल के लिए जागरूक कर देश की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य और प्रयास करते रहेंगे !!