Loading
Loading
पश्चिम चम्पारण जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को नववर्ष की ढ़ेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
बेतिया। आप सभी के सहयोग से हमारा जिला निरंतर विकास के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। गत वर्षों में तमाम निर्वाचन, पर्व-त्यौहार, वरीय पदाधिकारियों/माननीय जनप्रतिनिधिगण का जिला भ्रमण आदि अत्यंत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इसके लिए पुनः आप सभी को तहेदिल से धन्यवाद।
जिले में विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधि-व्यवस्था संधारण के निमित जिला प्रशासन पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। विगत वर्ष में विभिन्न पर्व त्यौहार जैसे होली, दिवाली, छठ, ईद, बकरीद इत्यादि शांतिपूर्ण तरीके से बिना विधि-व्यवस्था की समस्या के आपसी भाई-चारे के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ। इसके लिए मैं जिलावासियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
*आइये, हम सभी यह प्रण लें कि पश्चिम चम्पारण जिले को और अधिक तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। मैं एक बार पुनः आप सभी जिलावासियों को, जिला के कर्मी / पदाधिकारियों को नव वर्ष की असीम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।