Wednesday, January 22, 2025


*अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आपस में टकराई दो बाइक, एक की मौत।

पीलीभीत। देर रात NH 730 पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक मे मारी टक्कर, टक्कर लगने से दो बाइक आपस में टकराईं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीछे से आ रही कार ने बाइक सवार युवक को कुचला,कार की टक्कर से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे के बाद वाहन चालक मौके से हुआ फरार।

राहगीरों ने 2 घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया।

पीलीभीत के थाना गजरौला इलाके के NH 730 के पिपरिया की घटना बताई जा रही है। 

एक अज्ञात वाहन ने बाइक मे मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से दो बाइक आपस में टकरा गई और हादसा हो गया, हादसे मैं एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

सूचना मिलने पर तत्काल थाना गजरौला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा 01 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। मामले की पूरी तरह से जांच प्रचलित, पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।