Loading
Loading
डॉ विनोद जी अस्पताल के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन।
हसनपुर= मंगलवार को नगर में रोटरी क्लब हसनपुर आस्था के तत्वावधान में डा. विनोद जी अस्पताल के द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन रहरा रोड पर स्थित डॉक्टर तीर सिंह सिरोही के अस्पताल में किया गया, निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में डा विनोद जी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. प्रांजल अग्रवाल ने 120 से ज्यादा मरीजों के आँखों की जांच की, जिसमें से 30 से ज्यादा मरीजों को मोतियाबिंद एवं नखूने के ऑपरेशन की सलाह दी, तथा शुगर से पीड़ित रोगियों को नियमित तौर पर आंखों के पर्दे की जांच कराने के विषय में अवगत कराया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच भी निःशुल्क की गई और 80 से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क दवा दी गयी। इस संबंध में डॉक्टर प्रांजल अग्रवाल ने बताया की मरीजों के ऑपरेशन रियायती दरों पर अथवा आयुष्मान योजना से निःशुल्क किए जाएंगे, वहीं शिविर के आयोजन में रो. डॉ तीर सिंह सिरोही का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर रो.ब्रह्मदत्त त्यागी, रो.विनोद सक्सैना, रो.सुनील भटनागर एवं इकरामुद्दीन अली आदि मौजूद रहे।