Wednesday, January 22, 2025


श्री राम सेवा समिति द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया।

हसनपुर= मंगलवार को नगर की धार्मिक समाजसेवी संस्था श्री राम सेवा समिति जनपद अमरोहा के साप्ताहिक धार्मिक कार्यक्रम घर-घर श्री हनुमान चालीसा का पाठ व आरती के अंतर्गत इस मंगलवार को भी श्री बालाजी भगवान का चालीसा पाठ व आरती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम इस बार नगर के व्यापारी कविन्द रस्तोगी के आवास पर पर संपन्न हुआ, चालीसा का पाठ करने के बाद श्री बालाजी भगवान की आरती कर प्रसाद का वितरण किया, इस मौके पर व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से लोगों धर्म के प्रति जागरूकता पैदा होती है अतः ऐसे धार्मिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए, चालीसा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पंकज भटनागर, व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता, कविंद्र रस्तोगी, रानू रस्तोगी, विजय पारछा, मुकुल अग्रवाल, सचिन गुप्ता, बबलू पाल, आकाश अग्रवाल, जतिन गुर्जर, मनोज शर्मा, सोनू सैनी, पवन चौहान, सौरव गुप्ता, राजन पाल, राजकुमार सागर, अंकिता रस्तोगी, शुभांगी रस्तोगी, ग़ज़ल रस्तोगी आदि सहित दर्जनों श्रद्धालु गण मौजूद रहे l