Wednesday, January 22, 2025


दलित दंपत्ति मारपीट मामले में एससी एसटी धारा बढ़ाने को लेकर भीम आर्मी ने काटा हंगामा 

हसनपुर/बता दे कि थाना सैद नंगली क्षेत्र के गांव बांहपुर

में बीते शनिवार को गांव निवासी दलित अशोक एवं उनकी पत्नी राधा को भैंसा बुग्गी में खाद भरकर खेत पर ले जाते समय रास्ते में गांव निवासी बाइक सवार प्रधान पुत्र ने रोक लिया और अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। जहां दलित दंपत्ति के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने तथा दंपति के साथ गाली गलौज का विरोध करने पर लात घूसों एवं लाठी डंडों से मारपीट की गई। इसके बाद पीड़ित दंपति ने थाने पहुंचकर आरोपी प्रधान पुत्र तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिससे गुस्साएं ग्रामीण भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को थाने पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस से जमकर नोंकझोंक हुई। इस संबंध में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मोनू सागर ने बताया कि दलित दंपति के साथ मारपीट तथा जाति सूचक शब्द की तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मारपीट की मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हमारी मांग है कि पुलिस एससी एसटी की धाराओं में भी मुकदमा पंजीकृत करें। उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष द्वारा दो दिन का समय मांगा गया है। अगर दो दिन के अंदर एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जाएगा l