Wednesday, January 22, 2025


देश के करीब हर राज्य में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं भर्ती बोर्ड के भ्रष्टाचार के किस्से उजागर हो रहे हैं बिहार का मामला कोई नया नहीं है पर बिहार में छात्र असंतोष बढ़ता है तो वह पूरे देश को चपेट में ले सकता है। इस बात को नीतीश सरकार जितना जल्दी समझ ले उतना बेहतर है।देश में छात्र आंदोलन हमेशा से सरकारों के लिए खतरे की घंटी रही है बिहार में रविवार को छात्रों पर हुई लाठी चार्ज की घटना छात्र असंतोष का एक उदाहरण है।अभी पिछले महीने भी बीएससी के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में भी छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ था लगातार कभी परीक्षा प्रणाली कभी कभी रीएग्जाम आदि के नाम पर छात्र आंदोलन हो रहे हैं यह केवल बिहार में नहीं है उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी छात्र असंतोष बहुत तेजी से बढ़ रहा है रह रहकर छात्र सर उठाते हैं उन्हें कुचल दिया जाता है यह एक ऐसा फोड़ा है जो कभी भी नासूर बन सकता है बांग्लादेश एक उदाहरण है कि छात्रों का असंतोष कैसे पूरे देश को हिला कर रख दिया है।