Wednesday, January 22, 2025


बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट में अब सियासी रंग ले लिया है।। विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वही, एक फ्रंट विपक्ष बनाम विपक्ष का भी खुल गया है।बिहार में छात्र आंदोलन को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। बिहार लोक सेवा आयोग बी.पी.एस.सी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले दो हफ्ते से अभ्यर्थी पटना में आंदोलन कर रहे हैं. रविवार को पटना में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद मामले में सियासी रंग ले लिया है.इसके पीछे वजह यह भी है कि चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, ने गांधी मैदान में छात्र सांसद बुलाई थी कहां जा रहा है कि प्रशांत किशोर के आवाहन पर ही छात्रों ने सीएम हाउस कूच किया था और इसकी अगवाई भी खुद वही कर रहे थे।