Wednesday, January 22, 2025


महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. (डॉ.) देवदत्त चतुर्वेदी को प्रो. वाहिद उद्दीन मलिक स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 (वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के भौतिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) देवदत्त चतुर्वेदी को भारतीय रसायन विज्ञान परिषद (ICC) द्वारा प्रतिष्ठित प्रो. वाहिद उद्दीन मलिक स्मारक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारतीय रसायन विज्ञान परिषद के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान मॉडर्न कॉलेज ऑफ साइंस, आर्ट्स एंड कॉमर्स, गणेशखिंड, पुणे में प्रदान किया गया।यह पुरस्कार उन्हें रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय अनुसंधान और शिक्षण के लिए प्रदान किया गया। प्रो. चतुर्वेदी ने रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की हैं। इससे पूर्व उन्हें युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, टेट्राहेड्रोन सर्वाधिक उद्धृत पेपर पुरस्कार, और सर्वोच्च प्रभाव कारक पुरस्कार जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने दी बधाईकुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने प्रो. चतुर्वेदी को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा, "प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। मैं उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। उनका यह सम्मान विश्वविद्यालय की शोध संस्कृति को और सुदृढ़ करेगा।"प्रो. शिरीष मिश्रा, प्रो. रंजीत कुमार चौधरी, प्रो. प्रणवीर सिंह, प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. रंजीत कुमार चौधरी, प्रो. सुनील महावर, सभी विभागाध्यक्षों एवं गणित विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. शेव कुमार सिंह, डॉ. बबीता मिश्रा, डॉ. अमिताभ ज्ञान रंजन और डॉ. राजेश प्रसाद ने भी प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी को बधाई दी।