Wednesday, January 22, 2025


घायल दंपति का कराया मेडिकल, पुलिस जांच में जुटी ।

हसनपुर / सैद नंगली=रविवार को थाना सैद नंगली क्षेत्र के घायल दंपत्ति का थाना पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया, जहां दोनों पति-पत्नी को मेडिकल के लिए हसनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया इस संबंध में घायल बहापुर निवासी राधा देवी एवं उसके पति अशोक ने ग्राम प्रधान व उसके पुत्रों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह अपनी भैंसा बुग्गी से कुड़ी का खाद लेकर कुड़ी पर डालने जा रहे थे इस दौरान ग्राम प्रधान एवं उसके पुत्रों ने उनके साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की जिसमें वह दोनों घायल हो गए, वहीं घायलों ने बताया कि उनके द्वारा थाना सैद नंगली पुलिस को लिखकर तहरीर दी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है, वही इस संबंध में थाना सैद नंगली पुलिस का कहना है कि मारपीट की तहरीर मिली है तथा घायल पति पत्नी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में लगी हुई है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा l