Wednesday, January 22, 2025


मार्ग पर बाइक फिसलने से चालक सहित तीन घायल।

हसनपुर= रविवार को नगर के एकमात्र बायपास रोड पर बाइक पर सवार तीन लोग बाइक फिसलने से घायल हो गए, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है, बाईपास मार्ग पर बाइक फिसलने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जहां घायलों को सीएचसी में भरा भर्ती कराया गया। वहीं महिला को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर किया किया गया है।

बताते चलें कि सैद नंगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी निवासी नसरीन अपनी पुत्री हदिया तथा अपने भतीजे समद पुत्र राशिद के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से गजरौला गई हुई थी। जहां से वह वापस अपने घर लौट रहे थे इस दौरान नगर के बाईपास मार्ग पर अचानक बाइक फिसल गई। जिसमें नसरीन पत्नी जाहिद अली तथा समद पुत्र राशिद घायल हो गए। जबकि हदिया को मामूली सी चोटें आई हैं। वही राहगीरों की मदद से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वही प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए नसरीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। उधर पुलिस का कहना है कि यदि कोई तहरीर मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी l