Wednesday, January 22, 2025


राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद ने स्वo मनमोहन सिंह जी को दी श्रद्धांजलि ।

हसनपुर /रहरा=राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई परिषद की एक मासिक समीक्षा बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में रहरा के श्री बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में आयोजित की गई, बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता टेकचंद राणा द्वारा किया गया, बैठक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी के चित्र पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव एडवोकेट ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी द्वारा 12 अक्टूबर 2005 को जन सूचना अधिकार अधिनियम पूरे भारतवर्ष में लागू किया गया था l वही बैठक में संगठन के बिस्तर पर चर्चा की गई तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, बैठक में मुख्य रूप से नेमपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष अतुल गर्ग, अरुण कुमार त्यागी, जिला अध्यक्ष अनुपम त्यागी, नीरज शर्मा, मोहित त्यागी, सीमा यादव, रजनी, धनेश्वरी, दीपक त्यागी, विजय पारछा, सरदार हरिश्चंद्र, शंकर सिंह, संजय चौहान, कुसुम गिरी, कृष्णागिरी, विद्या, चरण सिंह, रणवीर सिंह यादव, नानक सिंह, मनोज कुमार, अनुज शर्मा, सतीश, शारदा देवी आदि मौजूद रहे l