Wednesday, January 22, 2025


*अनियंत्रित होकर ट्रक नहर में जा घुसा,चालक की बमुश्किल बचाई जान*

पीलीभीत कलीनगर। रोड पर चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसा,चालक की बह मुश्किल बचाईं जान।पीलीभीत जनपद के कलीनगर बाइफरकेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित ट्रक हरदोई ब्रांच नहर में घुस गया, जिससे चालक की जान लोगों ने बमुश्किल बचाई‌।यह हादसा कलीनगर बाइफरकेशन जाने वाले डगा पुल के पास हुआ। अनियंत्रित ट्रक नहर में जा घुसा, जिससे इलाके में खलबली मच गई। चालक को स्थानीय लोगों ने बचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।