Wednesday, January 22, 2025


*03 शातिर लुटेरों को मृतक से लूटी गयी ईको कार/मोबाइल सहित किया गिरफ्तार*

पीलीभीत।थाना सुनगढ़ी पुलिस द्वारा थाना बिलसंडा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.12.24 को नदी में मिले अज्ञात शव के मामले में पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने मामले का सफल अनावरण करते हुए जानकारी दी। 

दिनांक 19-12-24 को नदी में अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ नदी में मिला था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थी पुलिस,पुलिस ने मामले में अज्ञात युवक की तलाश जारी की थी।

उसके बाद दिनांक 29-12-2024 को पुलिस अधीक्षक ने सफल अनावरण करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात शव युवक की पहचान नाम घनश्याम दास थाना सुनगढ़ी का हिस्ट्रीशीटर है। घनश्याम दास अपने कुछ साथियों के साथ कहीं जा रहा था उसके साथियों ने ईको गाड़ी लूटने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी उसके बाद पैर डाटा केबल से बांधकर नदी में फैंक दिया था। सुनगढ़ी पुलिस व सर्वलाइन टीम व एसओ जी टीम ने मामले का जल्द ही सफल अनावरण कर दिया।पीलीभीत पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुये 03 शातिर लुटेरों को मृतक से लूटी गयी ईको कार/मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया है।