Loading
Loading
28 दिसंबर, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। स्कूलों में आयोजित मेगा पीटीएम में पेरेंट्स जबरदस्त उत्साह के साथ शामिल हुए और बड़ी संख्या में पीटीएम में भाग लिया। दिल्ली सरकर के स्कूलों में पेरेंट्स का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है।
मेगा पीटीएम के मौक़े पर सीएम आतिशी ने सर्वोदय को-एड विद्यालय न.2 कालकाजी में आयोजित हो रहे पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की|
*मेगा पीटीएम ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स को स्कूलों से जुड़ने का मौका दिया*
इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा की, आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में पैरेंट्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है| मेगा पीटीएम एक ऐसी पहल है जो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार में शुरू हुई।"
उन्होंने कहा कि, "पहले पीटीएम सिर्फ बड़े प्राइवेट स्कूलों में होते थे, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मौका नहीं मिलता था कि उनके पेरेंट्स स्कूल में आए पढ़ाई को लेकर टीचर्स से बात करे लेकिन अब लगातार पिछले 10 साल से दिल्ली सरकार के स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन हो रहा है।"
*बारिश के बावजूद पैरेंट्स का उत्साह और खुशी इस बात का प्रमाण की दिल्ली सरकार के स्कूलों में उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है*
सीएम आतिशी ने कहा कि, "मुझे इस बात की खुशी है कि बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में पेरेंट्स स्कूल पहुंच रहे है। पीटीएम में मैंने कई पेरेंट्स से बात भी की, वो बच्चों की पढ़ाई से बहुत खुश है और बच्चों में भी इतना कॉन्फिडेंस है कि वो खुलकर अपनी बातें रख रहे है। माता-पिता की ख़ुशी देखकर ये पता चलता है कि अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है तो बच्चा और परिवार तो आगे बढ़ेगा ही, हमारा देश भी आगे बढ़ेगा।"
उन्होंने कहा कि, "अब बच्चों में शानदार कॉन्फिडेंस है। पैरेंट्स का कहना है कि बच्चे अब ख़ुद स्कूल आना चाहते है, सुबह उठते है, तैयार होते है और रोक स्कूल आने की इच्छा रखते है। अगर बच्चा ख़ुशी ख़ुशी स्कूल आ रहा है इसका मतलब है कि उसे अच्छी शिक्षा मिल रही है।"
*जो शिक्षा बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूलों में मिलती है उससे शानदार शिक्षा बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिल रही है*
सीएम आतिशी ने कहा कि, "आज छोटी उम्र के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे है, पैरेंट्स खुश है कि जो शिक्षा बच्चों को बड़े प्राइवेट स्कूलों में मिलती है वो आज उनके बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिल रही है।"
मेगा पीटीएम् में पेरेंट्स की बढ़ती भागीदारी पर सीएम आतिशी ने कहा कि, पीटीएम् में पेरेंट्स की भागीदारी दर्शाता है कि टीचर्स के साथ साथ पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पढ़ाई व भविष्य को लेकर सजग हो रहे है | उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम इसलिए जरुरी है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी और उनके आगे बढ़ने की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की नहीं होती | हमारे बच्चे तभी आगे बढ़ेंगे जब टीचर और पेरेंट्स मिलकर उनकी पढ़ाई पर ध्यान देंगे| इस दिशा में मेगा पीटीएम पेरेंट्स और टीचर्स को साथ लाने का काम कर रहा है|
*अपने बच्चों की पढ़ाई में भागीदार बनें पैरेंट्स, रोज उनसे बातचीत करें*
सीएम ने पेरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि, जब आपका बच्चा पढाई कर रहा हो तो उसके सामने कुछ समय बैठे, उससे बाते करें, बच्चे को सहज महसूस करवाए| उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे अपने माता पिता से ज्यादा खुलकर बातें नहीं कर पाते है तो मै उन सभी पेरेंट्स से एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा का समय जरुर व्यतीत करे और उनके परेशानियों को समझने का कोशिश करे |
*दिल्ली सरकार के स्कूलों में हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित, यहाँ उन्हें मिल रही है सबसे अच्छी शिक्षा-पैरेंट्स*
बातचीत के दौरान पेरेंट्स के अंदर अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ाने के प्रति आत्मविश्वास भी देखने को मिला| पेरेंट्स ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूल की बिल्डिंग शानदार हुई है, बच्चों को पढने के लिए बेहतर सुविधाएँ और वातावरण मिला है बल्कि अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है| अभिभावकों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर अब कोई चिंता नहीं है क्योंकि दिल्ली सरकार के स्कूल में उन्हें सबसे अच्छी शिक्षा मिल रही है।
दसवीं कक्षा के बच्चे के पेरेंट ने साझा किया कि, स्कूल में बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाया जाता है। टीचर्स बच्चों को स्कूल के बाद भी पढ़ाई के मदद करते है, उनकी परेशानियों को दूर करते है। सीएम से बातचीत के दौरान एक अन्य पेरेंट ने साझा किया कि, स्कूल में पढ़ाई का माहौल अब इतना अच्छा हो चुका है कि इससे हमारे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है। पहले बच्चे बोलने तक में झिझकते थे लेकिन अब हमारे बच्चे इंग्लिश में बात करते है।"
*मेगा पीटीएम ने पैरेंट्स और टीचर्स के बीच जुड़ाव को बढ़ाने का काम किया है*
सीएम आतिशी ने कहा कि, "मेगा पीटीएम की ये शानदार पहल अरविंद केजरीवाल जी के विजन का परिणाम है जिसने पैरेंट्स और टीचर्स के बीच जुड़ाव को बढ़ाने का काम किया है