Wednesday, January 22, 2025


*बारिश से किसानों को लग सकता है बड़ा झटका, सरसों की फसल को हो सकता है नुकसान।* 

पीलीभीत पूरनपुर। बिनामौसम की बरसात से किसानों को लग सकता है बड़ा झटका, दो दिनों में मौसम में बदलाव एवं बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.पीलीभीत जनपद के तहसील पूरनपुर क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायत में बारिश हो रही है, शुक्रवार रात में भी हल्की बारिश हुई और शनिवार को दिन में 2:00 बजे से बारिश प्रारंभ हल्की और तेज बारिश का सिलसिला जारी, बारिश होने से सरसों की फसल को हो रही हानि, इस समय सरसों की फसल में फूल का समय है और फलियां निकलने और दाना बनने का सिलसिला चल रहा है, और तेज बारिश से जो फूल है वह झड़ सकता है,जिससे फली निकलने की संभावना बहुत कम हो जाती है, हल्की हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी, बारिश से सरसों की फसल को हो सकता है बड़ा नुकसान, किसानों की बढ़ रही चिंताएं, किसानों की मेहनत पर फिर सकता है पानी।