Wednesday, January 22, 2025


*बच्चों से भरा टुकटुक पलटा, बाल बाल बच्चे स्कूली बच्चे* 

पीलीभीत। टुकटुक चालक की लापरवाही से टुकटुक पलटा। 

जनपद पीलीभीत के थाना क्षेत्र बीसलपुर में एक दर्दनाक हादसा होते-होते बाल-बाल बचा।

शाहजहांपुर रोड पर अहिरपुर नगला के पास एक टुकटुक पलट गया, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे,जो पढ़ाई करने स्कूल जा रहे थे रास्ते में आचक टुकटुक पलट गया,बच्चों को आई हल्की चोटें।

_हादसे की जानकारी_

हादसा उस समय हुआ जब टुकटुक चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। टुकटुक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया। इसमें सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए

हादसे में लगभग 10 स्कूली बच्चे सवार थे,जिनमें से एक 5 वर्ष का भी मासूम सवार था। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है।