Wednesday, January 22, 2025


पंकज कुमार सब-इंस्पेक्टर को डीएसपी ने स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी 

  (वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क) 

 सीतामढी। बाजपट्टी थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार को अवर निरीक्षक एवं सुबोध कुमार सिंह को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, बाजपट्टी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अतलो दत्ता ने पंकज कुमार एवं सुबोध कुमार सिंह को स्टार लगा कर पदोन्नति की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर निरीक्षक पुपरी अंचल अजीत कुमार श्रीवास्तव, बाजपट्टी थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सूरज कुमार, बाजपेयी अंचल अधिकारी, पत्रकार मोहम्मद सदरे आलम नौमानी, फैज अहमद मुखिया, राजेश चौधरी मुखिया. मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इस अवसर पर थाना परिसर में शानदार रात्रि भोज का आयोजन किया गया था जिस की निगरानी थाना अध्यक्ष सूरज कुमार एवं, अवर निरीक्षक पंकज कुमार कर रहे थे