Loading
Loading
नए वर्ष 2025 के आगमन को लेकर प्रशासन ने विधि व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से चौकस।
सीमा क्षेत्रों में एसएसबी एंव पुलिस ने की ज्वाइंट पेट्रोलिंग।
(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी बी कंपनी के जवानों ने नए वर्ष 2025 के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से वाल्मीकि नगर पुलिस के साथ शनिवार की सुबह सीमा क्षेत्र में ज्वांइट पेट्रोलिंग की। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि नए वर्ष के उपलक्ष में पर्यटकों की बड़ी संख्या में आने के अनुमान को लेकर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखने एंव भय मुक्त माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य से एसएसबी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्य सडक सहित हर चौक चौराहे क्षेत्र में संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की गई। ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके। एसएसबी का नेतृत्व गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा कर रहे थे।उनके साथ ए एस आई कमल बर्मन मौजूद रहे।इस संयुक्त पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया,कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या अनजान व्यक्ति जिसकी एक्टिविटी संदिग्ध लगे तो देखते ही तत्काल इसकी सूचना एसएसबी या वाल्मीकिनगर पुलिस को दें। ताकि अपराध को घटित होने से पहले नियंत्रित किया जा सके। साथ ही साथ शराब तस्कर,वन तस्कर,असमाजिक तत्व,मानव व्यपार आदि अपराध को रोका जा सके। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,एसआई राजेश आनंद,सिपाही गौतम कुमार,छोटू कुमार, सहित अन्य पुलिस बल के आलावा एसएसबी के अधिकारी व कई जवान मौजूद रहे।