Loading
Loading
नंदी को बेहोश करने के आरोपियों पर कार्यवाही न होने से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल में भारी रोष।
हसनपुर=ज्ञात रहे की बीते बुधवार की देर रात नगर के हैबतपुर बंजारा रोड पर आम के बाग में दो गोवंशीय पशु नंदी बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिल गई थी तथा मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर एक बेहोश गो वंश पशु नंदी को ढूंढ निकाला था और जिसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी लेकिन अभी तक गोवंश पशु नंदियों को बेहोश करने वाले आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल हसनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा रोष प्रकट किया गया है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद हसनपुर के नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया बुधवार की देर शाम को सूचना प्राप्त हुई थी,हैबतपुर मार्ग कब्रिस्तान के निकट आम के बाग में दो गोवंशीय पशु नंदी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया है और उनकी हत्या की तैयारी की जा रही है। मौके पर अपने जीवन की सुरक्षा के बगैर बैलों की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर एक नंदी को घायल एवं बेहोशी की अवस्था में आम के बाग में ढूंढ निकाल लिया था,एवं हसनपुर पुलिस को सूचना देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया था। घायल एवं बेहोशी की हालत में मिले नंदी को नगर पालिका हसनपुर के माध्यम से गौशाला पहुंचवाया गया था,उसके बाद अभी तक भी इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन हसनपुर द्वारा कोई कार्रवाई ना करना चिंता का विषय है,जबकि पिछले दो माह से हसनपुर नगर में लगातार गौवंशीय पशुओं की हत्या की जा रही है,दो-तीन घटनाओं में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की गई उसके बाद भी गौ तस्करों के हौसले बुलंद है। वही मोहित अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है,जल्द ही इस प्रकरण के दोषियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल आंदोलन करने पर विवश होगा। जबकि प्रदेश के भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी खुद एक गौ रक्षक हैं,उनका का सख्त आदेश है कि किसी भी अवस्था में कोई भी गौ तस्कर खुलेआम ना घूम पाये उनकी जगह जेल में है। फिर भी प्रशासन द्वारा आरोपियों तक ना पहुंच पाना चिंता का विषय है l