Wednesday, January 22, 2025


मासिक शिवरात्रि पर हुआ भजन कीर्तन भोले के भजनों पर झूमे भक्त ।

हसनपुर=शनिवार की देर रात नगर के झारखंड महादेव शिवाला मंदिर प्रांगण में मासिक शिवरात्रि पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रत्येक मासिक त्रयोदशी को शिवसेना के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव एवं उनके परिवार द्वारा भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसी क्रम में इस शनिवार को त्रयोदशी के शुभ अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया, भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक राहुल दीवाना, सौरभ मित्तल, योगिता सक्सेना आदि भजन गायको ने एक से बढ़कर एक भोले बाबा के भजन गए, बताते चले की सर्वप्रथम भोले बाबा का श्रृंगार किया गया उसके बाद 56 भोग का प्रसाद भोले बाबा को अर्पित किया गया, तथा भजन संध्या का कार्यक्रम देर रात तक चला कार्यक्रम के समापन पर भोले बाबा की आरती की गई एवं प्रसाद का भी वितरण किया गया, इस मौके पर मुख्य रूप से वेद प्रकाश यादव, रवि यादव, विकास यादव, कविता यादव, राजेंद्र यादव, पंडित सतवीर गिरी, पप्पू गिरी, महेश शर्मा, देवेंद्र शास्त्री, संजीव शर्मा, दामोदर शर्मा, उमेश शर्मा आदि सहित दर्जनों शिव भक्त मौजूद रहे,