Loading
Loading
राष्ट्रीय वोवीनाम चैंपियनशिप में यू.पी ने दिखाया दम।।। लोकतंत्र की शान शान/सना खान....
*राष्ट्रीय वोवीनाम चैंपियनशिप में यू पी ने दिखाया दम*
रस्तोगी 13 वी राष्ट्रीय वोवीनाम चैंपियनशिप का आयोजन भवानी निकेतन महाविद्यालय राजस्थान जयपुर में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है ! वोवीनाम असोसिएशन आफ इंडिया के टेक्निकल सेक्रेटरी एवं टीम कोच प्रमोद तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत के 16 राज्यों से करीब 380 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्रतियोगिता के प्रथम दिन उत्तर प्रदेश वोवीनाम के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए बालक वर्ग के सब जूनियर कैटेगरी में मानस यादव , जूनियर कैटेगरी में मानस मिश्रा, गोल्ड मेडल संस्कार कश्यप सिल्वर मेडल बालिका वर्ग में रिद्धि दुबे, गोल्ड मेडल अन्या यादव गोल्ड मेडल आराध्या शाह, सिल्वर मेडल इशिका कश्यप, ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने में सफल रहे।