Wednesday, January 22, 2025


ताले तोड़कर स्पेलर, खल की बोरी आदि सहित लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ ।।

हसनपुर=, गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने नगर के गजरौला हसनपुर बायपास रोड पर एक्सीएन ऑफिस के सामने रामपुर भूढ़ निवासी रोहतास सिंह के स्पेलर से ताले तोड़कर सरसों की खल की दर्जनों भरी हुई बोरीया, 1 ड्रम सरसों का तेल, स्पेलर, चक्की, कटर, इंजन आदि सहित लगभग 5 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया, स्पेलर स्वामी ने बताया कि वह स्पेलर को बंद करके गांव में खेती आदि का काम निपटाने के लिए गए हुए थे, तथा सुबह लगभग 11 बजे जब वह आए तो स्पेलर के ताले टूटे हुए देखें तथा अंदर का नजारा देखकर उनके पैर तले जमीन खिसक गई, पीड़ित रोहतास सिंह ने बताया कि चोर लगभग 5 से 7 लाख रुपए के बीच का सामान चुरा कर ले रहे हैं, पीड़ित रोहतास सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है, इस संबंध में कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है तथा पुलिस ने मौका मुआयना किया है, तथा मामले की जांच की जा रही है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है तथा मुकदमा दर्ज कर जल्दी चोरी का खुलासा किया जाएगा l