Loading
Loading
भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
अमरोहा= शुक्रवार को भारतीय किसान संघ अमरोहा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय एक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई, जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा गया, इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसडीएम को सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल जल्द से जल्द घोषित किया जाए, ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है तथा उनका आतंक भी बढ़ गया है अतः इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाए, उझारी ढवारसी मार्ग से सैद नंगली मिर्जापुर मार्ग की मरम्मत शीघ्र अति शीघ्र कराई जाए, वही मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पूर्ति विभाग द्वारा जो पात्र व्यक्तियों के यूनिट काटे गए हैं उन्हें शीघ्र अति शीघ्र जोड़ा जाए, वहीं क्षेत्र की एक बड़ी समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रखा गया जिसमें विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न घरेलू बिलों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अत्यधिक निकाला जा रहा है तथा ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है, वही फाल्ट ठीक करने के नाम पर भी विद्युत कर्मचारी रूपों की मांग करते हैं, भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी समस्याओं का शीघ्र शीघ्र निस्तारण किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ आंदोलन को विवश होगा, इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, महिपाल सिंह, सुनील कुमार, उमेश कुमार, अनुज चौहान, धर्मपाल सिंह चौहान, ओमवीर सिंह, आलोक चौहान, सुखदेव शर्मा, विशाल कुमार आदि सहित दर्जनों भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे l