Loading
Loading
इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था द्वारा जीजीआईसी में विभिन्न वस्तुएं भेंट की गई
हसनपुर = नगर की समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करने के लिए अमरोहा से आई क्लब की जिला अध्यक्षा विशाल प्रिया टंडन ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखा तथा गुरुवार को विशाल प्रिया टंडन ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जीजीआईसी का दौरा भी किया, विद्यालय में पहुंची विशाल प्रिया टंडन ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित किया तथा उनके स्वागत में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इस दौरान इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था द्वारा विद्यालय में विभिन्न विकास कार्य कराए गए तथा विभिन्न वस्तुएं विद्यालय को समर्पित की गई, जिसमें विद्यालय को दरिया प्रदान की गई तथा विद्यालय में एक आर ओ भी लगवाया गया, वहीं विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो को लिहाफ भी प्रदान किए, इस मौके पर जिला अध्यक्षा विशाल प्रिया टंडन ने क्लब के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, इस मौके पर मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था की अध्यक्षा नीतू अग्रवाल, सचिव पारुल अग्रवाल, एडिटर खुशबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, सीमा, नेहा, इंदु, नीता, डोली, रचना, बबीता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l