Loading
Loading
कक्षा चार के छात्र का शव पेड़ से लटका मिला ।
हसनपुर /आदमपुर=जैसे ही क्षेत्र में 10 वर्षीय छात्र के शव मिलने की खबर पहुंची तो क्षेत्र में हड़कंप मचा गया बताते चले कि गुरुवार की देर रात तहसील क्षेत्र के कस्बा आदमपुर के ग्राम इमरतपुर के मजरा शेरगढ़ में कक्षा चार के छात्र मुकेश का शव कीकर के वन में पेड़ से लटका हुआ मिला, खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक 10 वर्षीय मुकेश प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था तथा वह गुरुवार को स्कूल नहीं गया था और दोपहर से घर से गायब हो गया था गांव में देर रात तक उसकी ढूंढ मचती रही, देर रात को मुकेश का शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित कीकर के वन में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला, वहीं परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है, बताया जा रहा है कि मृतक के पिता नरेश और मां मिथलेश देवी हरियाणा में मजदूरी करते हैं, मुकेश अपने चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था तथा गांव में नाना कुमार सेन के पास रहता था, इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि पुलिस ने एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वहीं ग्रामीण एवं परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गई है जिसे आत्महत्या का रूप दिया गया है इसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिएl