Wednesday, April 16, 2025


जिलाधिकारी ने हसनपुर तहसील रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण।

 हसनपुर= गुरुवार को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा हसनपुर की पुरानी तहसील स्थल का निरीक्षण किया, तथा तहसीलदार कार्यालय के रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने अंश निर्धारण के प्रकरण, तालाबों का अतिक्रमण हटाने और आवंटन चारागाह की भूमि, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों की निस्तारण और तहसील न्यायालयों में लंबित मुकदमों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा की, इस अवसर पर जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारी हसनपुर को निर्देश देते हुए कहा कि आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का समय बद्ध निस्तारण हो कोई लंबित न रहे,तालाबों में जहां पर अतिक्रमण है उसको प्राथमिकता से टीम भेज कर अतिक्रमण हटाया जाए । पट्टे आवंटन का जो लक्ष्य है उसको पूर्ण किया जाए। कहा की जो तालाब कब्जा कर लिए गए हैं उनको चिन्हित कर कब्जा हटाया जाए और उनकी खुदाई कराया जाए, कहा की अंश निर्धारण के प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाय इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो, तहसील न्यायालयों पर जो मुकदमे दर्ज हैं उनकी डेट फिक्स कर प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाए,धारा 24, 67 व अन्य धाराओं में लंबित मुकदमों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित हो । जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली प्राथमिकता से हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो जितनी भी आरसी हैं उसके सापेक्ष अभियान चलाकर वसूली कराई जाए, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तहसील रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया है और उप जिलाधिकारी हसनपुर से आवश्यक जानकारी प्राप्त की । तहसील निरीक्षण के पूर्व जिलाधिकारी ने गंगा एक्सप्रेसवे में चकअम्बिया पुर गुलाम के निकट ग्रामीणों द्वारा एक्स्प्रेसवे में अंडर पास की मांग किये जाने पर मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और ग्रमीणो तथा गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों के साथ संयुक्त वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, उप जिलाधिकारी हसनपुर श्रीमती सुनीता सिंह, तहसीलदार हसनपुर मूसाराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।