Loading
Loading
बेतिया में रेड क्रॉस द्वारा अग्नि पीड़ितों के बीच में राहत सामग्री बाटा गया
(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
पश्चिम चंपारण। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा, बेतिया द्वारा दो प्रखंडों के 1-1 अग्नि पीड़ितों के बीच रेड क्रॉस भवन में राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, कोषाध्यक्ष रजत कुमार तोदी, संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद ने बताया कि मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा के चानसी सहनी एवं नौतन प्रखंड के नौतन दूबे के लालबाबू भगत के घर में विगत दिनों अगलगी हुई थी। दोनों पीड़ितों द्वारा राहत सामग्री के लिए रेड क्रॉस को दिए गए आवेदन के आधार पर राहत सामग्री के रूप में तिरपाल, किचेन सेट, हाईजीन कीट, कंबल, बाल्टी आदि प्रदान किया गया है। वितरण कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद व लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, आदित्य कुमार, गंगा सागर, स्वयंसेवक प्रगति गुप्ता व इमरान कुरैशी, कर्मी मधुरेन्द्र चौबे व अजय राउत उपस्थित रहे।