Wednesday, January 22, 2025


क्रिसमस-डे पर सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन, देर रात तक हुए कार्यक्रम 

हसनपुर=बुधवार को क्रिसमस डे पर नगर के मोहल्ला हिरन वाला में स्थित सेंट जॉन्स चर्च में प्रार्थना सभा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, प्रभु यीशु के जन्म पर ईसाई समाज के लोगों ने केक काटा, बता ते चले कि हसनपुर नगर के मौहल्ला होली वाला में स्थित सेंट जॉन्स चर्च में क्रिसमस डे पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, चर्च में श्रद्धालुओं ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के समक्ष अपनी श्रद्धा व्यक्त की और मन्नत मांगी। इस दौरान बच्चों ने सांता क्लाज की पोशाक पहनकर ट्रॉफी बांटी और एक दूसरे को बधाई दी।क्रिसमस पर्व पर सुबह सवेरे से ही मोहल्ला हिरन वाला के नजदीक स्थित सेंट जॉन्स चर्च में ईसाई समुदाय के लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे। इस अवसर पर पादरी सुशील मशीह ने बताया कि प्रभु यीशु को मानव रूप में इस पृथ्वी पर आना पड़ा, ताकि सब लोगों का उद्धार हो सके। जिनके जीवन में अंधकार हो चुका था,उनके सामने कोई रास्ता नहीं था वह पाप के बंधन से आजाद हो सके।

उन्होंने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि जैसा प्रभु यीशु मसीह ने सब लोगों से प्रेम किया। हम सब लोग इस क्रिसमस के मौके पर एक दूसरे के साथ भाईचारा और प्रेम करने वाले बने, इसके बाद सभी लोगों को क्रिसमस और नए साल की मुबारकबाद दी गई। वही चर्च में बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तथा चर्च में सुबह से लेकर रात्रि तक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा देर रात तक क्रिसमस डे मनाया गया

इस मौके पर मुख्य रूप से पादरी सुशील मसीह, जितेंद्र विश्वासी,पास्टर मेहकार सिंह,डेबरा मसीह,शैन मसीह,राखी मसीह,रिबिका सब्बरवाल,शान सब्बरवाल,आलीवर मसीह,अभिमसीह, सुंदर सिंह,बबलू मसीह,मनोज,पप्पू आदि मौजूद रहे।