Wednesday, January 22, 2025


बाल शहिद दिवस पर बाल स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला

हसनपुर =बुधवार को नगर में बाल स्वयंसेवको द्वारा पूर्ण गणवेश में पथ संचलन निकाला गया, बताते चलें कि बाल शहिद दिवस के उपलक्ष में यह पथ संचलन निकाला गया, सर्वप्रथम नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्र हुए स्वयंसेवकों ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया उसके बाद भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ पथ संचलन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक, इंदिरा चौक, वंश प्लाजा, प्रथमा बैंक, हिरन वाला, मोहला मनापुर तथा अंबेडकर चौक से पंजाब नेशनल बैंक रोड से होता हुआ जीवनसाथी मंडप के सामने वाली गली से वापस सरस्वती शिशु मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ, पथ संचालन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता नगर संचालक दीपक जी ने वीर शहीद फतेह सिंह और जोरावर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सभी बाल स्वयंसेवकों से उनके पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया, तथा पथ संचलन के समापन पर विभाग बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देश और समाज के लिए कार्य करने चाहिए इस मौके पर मुख्य रूप से सह संचालक रविंद्र, नगर कार्यवाहक सोनू, सह नगर कार्यवाहक उधम सिंह, कपिल, रजनीकांत, अश्वनी, अभिरभ, भूदेव,अर्पित, विदित एवं कुलदीप मुनि आदि सहित भारी संख्या में बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में मौजूद रहे l