Wednesday, January 22, 2025


आस्था ने कराई बेस्ट मटेरियल एवं प्लास्टिक से पॉट बनाने की प्रतियोगिता 

हसनपुर=इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था ने नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बेस्ट मटेरियल एवं प्लास्टिक से पॉट बनाने का कंपटीशन कराया जिसमें दर्जनों स्कूली छात्राओं ने प्रतिभा किया, बताते चलें कि इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन कराती रहती है इसी क्रम में मंगलवार को इनर व्हील क्लब हसनपुर आस्था ने जीजीआईसी हसनपुर में यह कंपटीशन कराया जिसमें छात्राओं ने प्लास्टिक की बोतल से और बेस्ट मटेरियल से सुंदर-सुंदर पॉट बनाए, बता ते चले कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं ने भाग लिया जिसमें सभी क्लासों में फर्स्ट एवं सेकंड आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा नीतू अग्रवाल, सचिव पारुल अग्रवाल, एडिटर खुशबू अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी रितु अग्रवाल, सीमा, इंदु ,नीता नेहा, डोली, रचना, बबीता आदि मुख्य रूप से मौ