Wednesday, January 22, 2025


*पूरनपुर के होटल में रुके थे खालिस्तानी आतंकी, एसपी अविनाश पांडे ने कुछ घंटे में खोज निकाले अहम सुराग।

पीलीभीत पूरनपुर। पीलीभीत पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,खालिस्तानी आतंकवादियों से पीलीभीत पुलिस व पंजाब पुलिस की मुठभेड़ के बाद पीलीभीत पुलिस चौकस,12 टीमों का किया गया है गठन सर्च अभियान तेज,

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने संभाली कमान भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लेग मार्च।

 एसपी अविनाश पांडे ने कुछ घंटे में खोज निकाले अहम सुराग,पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आतंकी पूरनपुर में स्थित एक होटल में रुके थे तीनों खालिस्तानी आतंकी।आतंकियों ने होटल में रुकने के लिए फेक आईडी का भी इस्तेमाल किया,फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाएं और नाम व पता बदलकर फर्जी आईडी देकर होटल में रहें खालिस्तानी आतंकी। पूरनपुर के हर जी होटल में रुके थे तीनों आतंकी,एसपी ने खोज निकाला आतंकियों का ठिकाना,सीसीटीवी वीडियो में आते दिखाई दे रहे तीनों आतंकी, व एक अन्य युवक, पीलीभीत पुलिस के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाकर पनाह देने वाले लोगो की की तलाश जारी है।

मंगलवार को सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर दी खालिस्तानी पन्नू ने धमकी।एसपी पीलीभीत के निर्देश पर साइबर थाने में कराया गया मुकदमा दर्ज।मंगलवार को सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो आया सामने,पुलिस अलर्ट।पीलीभीत मे मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकी के प्रकरण मे आया नया मोड़,ख़ालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू ने एक धमकी भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की,इसके बाद पीलीभीत पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए गुरवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध पीलीभीत के साइबर थाने मे अभियोग पंजीकृत कराया है।

लगातार पीलीभीत पुलिस व NIA की टीम के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों को पनाह देने वाले लोगो की तलाश,अहम सुराग खोजने की जांच कर रही है।