Wednesday, January 22, 2025


???? प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीने सदनके भीतर संविधानपर चर्चाके दौरान विपक्षीदलों के द्वारा उठाएगए प्रश्नोंके जवाबमें पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरागांधी, राजीवगांधीका नाम लेतेहुए कहाकि कांग्रेसने 75 संशोधन करके संविधानको लहू-लुहान कियाहै, उनके मुंहमें खून लग गयाथा जबकि हकीकतमें कांग्रेस द्वारा लाएगए सभी संशोधन देश तथा जनता के हितके लिएथे और प्रधानमंत्री मोदी केद्वारा लाएगए तमाम संशोधनोंमें जनता तथा देशहितकी अनदेखी कीगई।

    भारतीय संविधानमें अबतक कुल 127 संशोधन किएगए हैं जिनमेंसे कांग्रेसके 52 सालके शासन में कुल 71 संशोधन किएगए जबकि बीजेपीके 16 सालके शासनमें कुल 42 संशोधन किए गए हैं जिनमेंसे अटलबिहारी वाजपेयी सरकारने 13 संशोधन और नरेन्द्रमोदी सरकार ने 29 संशोधन किएहैं, यदि संविधानमें संशोधन करना संविधानको लहू-लुहान करनाहै तो नरेन्द्रमोदीने मात्र दससालों में संविधानको 29 बार लहू-लुहान किया है।- जया शुक्ला